सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका और रूस के बीच डिप्लोमेसी वार शुरू हो गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस और अमेरिका आमनेसामने आ गए हैं. इस वैश्विक मंच पर अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन हैं तो रूस के साथ चीन खड़ा नजर आ रहा है. सीरिया रूस ईरान और चीन ने अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से किए गए हवाई हमले की कड़ी निंदा की है. ... ... ... ...
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार और शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बातचीत में अमेरिकी रवैया और रुख बहुत ही खेदजनक था. उसने अमेरिका पर निरस्त्रीकरण के लिए एकपक्षीय और लालचपूर्ण मांग रखने का आरोप लगाया. ... ... ... ...
Find more trending stories and influencers in india with our professional tool By Book Marking Us ( Ctrl+D ).